तीन अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ,बीज भण्डार में हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज


मऊ । दिनांक 11.11.2021 को थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत बीज भण्डार की दुकान में चोरी में संलिप्त 03 अर्न्तजनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से चोरी का 22 बोरी गेहू का बीज, 11 बोरी डीएपी खाद, 03 किलों पालक, मूली का बीज, एक अवैध तमंचा व कारतूस तथा .घटना में प्रयुक्त एक पीकअप वाहन, 02 रम्मा, एक इलेक्ट्रानिक कटर बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 15.12.2021 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सेंचुई नहर पुलिया के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से 22 बोरी गेंहू (20-20 किग्रा0), 11 बोरी डीएपी खाद, 03 किग्रा बीज मूली/पालक, एक अदद अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर, एक पिकअप वाहन (यूपी 61 टी 6732), 02 रम्मा, एक इलेक्ट्रानिक कटर मशीन व 02 ब्लेड बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना नाम प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचंद निवासी मीरपुर ओडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, किशन राजभर पुत्र सुभाष राजभर निवासी मुरैनी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर, कमलेश सोनकर पुत्र स्व0 मिठाईलाल सोनकर निवासी वार्ड नं0 2 सादात जनपद गाजीपुर बतया गया तथा बरामद सामान के बारे में कड़ाई से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.11.2021 को थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत सहरोज मोड़ से अभिषेक राय निवासी काछीकला के बीज भंडार की दुकान से गेंहू के बीज चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 500/21 धारा 427,457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत है, थाना क्षेत्र गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ से यूरिया पोटाश, पालक/मूली बीज एवं 05 हजार रुपये नगद चुराये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 230/21 तथा थाना क्षेत्र चौबेपुर जनपद वाराणसी से डीएपी यूरिया आदि चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 519/21 पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचन्द्र प्रजापति निवासी मीरपुर के विरूद्ध पूर्व में अन्य जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 221/21 धारा 41,411,414 भदावि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध उक्त गिरफ्तार अभियुक्त प्यारेलाल प्रजापति के विरूद्ध मु0अ0सं0 222/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

  1. प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचंद निवासी मीरपुर ओडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
  2. किशन राजभर पुत्र सुभाष राजभर निवासी मुरैनी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर।
  3. कमलेश सोनकर पुत्र स्व0 मिठाईलाल सोनकर निवासी वार्ड नं0 2 सादात जनपद गाजीपुर। बरामदगी
  4. एक अदद अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर।
  5. 22 बोरी गेंहू (20-20 किग्रा0)।
  6. 11 बोरी डीएपी खाद (50-50 किग्रा0)
  7. 03 किग्रा बीज मूली/पालक।
  8. घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन (यूपी 61 टी 6732)।
  9. 02 रम्मा, एक इलेक्ट्रानिक कटर मशीन व 02 ब्लेड।
    गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम
    उपनिरीक्षक श्री अमित मिश्रा, थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, उ0नि0 गंगासागर मिश्रा, का0 गोकर्ण यादव, का0 अमित यादव, का0 हिमासु यादव, का0चा0 ओमप्रकाश राय थाना चिरैयाकोट।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *