देवीदयाल संवाददाता मऊ / डी डी इंडिया न्यूज
मधुबन, मऊ । तहसील क्षेत्र की सर्वाधिक महत्वपूर्ण सीएचसी फतहपुर में शुद्ध पेयजल मरीजों व तीमारदारों को मयस्सर नहीं हो रहा था। आने वाले मरीजों को बोतल बंद पानी खरीदने अथवा घर से पानी लाने को मजबूर थे। अस्पताल पर आने वाले मरीजों ने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता ना होने तथा दूषित पानी मिलने की शिकायत समाजसेवी पूजा राय से किया । जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पूजा राय ने 80 लीटर का आरो प्लांट लगवाया। इस आरओ प्लांट के लगने से अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में आने वाले 300 से ज्यादा मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। वर्तमान में आरो प्लांट न लगने से मरीजों को या तो बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा था या तो सरकारी हैंडपंप का दूषित पानी पीना पड़ रहा था। बता दे कि 78 ग्राम पंचायत के लगभग दो लाख लोगों को इलाज की सुविधा मुहैया कराने वाली फतहपुर सीएचसी सुविधाओं की मोहताज है। समाजसेवी पूजा राय ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाए ग्रामीण क्षेत्र की जरूरत है। जिसके लिए मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूं। इस मौके पर अधीक्षक डॉ राजीव पांडेय, डॉक्टर अखिलेश यादव, डाo जितेंद्र कुमार, आलोक सिंह सहित अन्य कर्मचारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।