पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार

पहले अपराधी अवैध कब्जों के टूर्नामेंट खेलते थे, अब योगी सरकार उनके साथ जेल-जेल खेल रही: पीएम मोदी

हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ में ‘मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ”मेरठ और आसपास के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राष्ट्ररक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हों या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्रभक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने प्रज्जवलित रखा है।

उन्होंने कहा, ”मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है. कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था. आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा

पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे. पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे।

हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी।पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे।

अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रहें है। पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं।

सरकारों की भूमिका

अभिभावक की तरह होती है।योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है।

पीएम मोदी ने कहा, ”यहां मेरठ के सोतीगंज बाजार में गाड़ियों के साथ होने वाले खेल का भी अब द एंड हो रहा है. अब यूपी में असली खेल में बढ़ावा मिल रहा है।यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है।

Share it via Social Media