वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज
मऊ । माफिया मुख्तार अंसारी के आपराधिक , आर्थिक साम्राज्य के विरूद्ध चल रही कार्यवाहियों के क्रम में श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट के निर्देशन में एक और बड़ी कार्यवाही जनपद-मऊ में सम्पन्न की गयी। तहसील-सदर अन्तर्गत राजस्व ग्राम- सिकटियां के गाटा संख्या 06 रकबा-4.538 हे0 में मुख्तार अंसारी की सह पर उनके गैंग के गणेश दत्त मिश्रा द्वारा मास्टर प्लान के मानकों के विपरीत की गयी प्लाटिंग जिसका बाजार मूल्य लगभग 75 करोड़ रूपये है को ध्वस्त कर दिया गया। गरीब ग्रामीणों से भूमियों को कौड़ियों के मूल्य लेकर अथवा उन्हे डरा धमका कर मानक के विपरीत प्लाटिंग कर उसे सीधे सादे लोगो को उचे मूल्य पर बेच कर उनकी जीवन भर की कमाई को फसा देते थे। भविष्य में ऐसे खरीददारों को विधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उक्त के अतिरिक्त ऐसे लेन-देन के दौरान होने वाली आय पर किसी भी प्रकार का कर न देकर उस धनराशि का प्रयोग आपराधिक गतिविधियों में किया जाता है। इस प्रकार न केवल भारी राजस्व की चोरी की जाती है अपितु इस प्रकार बाजार में अवैध धनराशि बढ़ने से सम्पत्तियों के मूल्य में अवैध वृद्धि होती है। श्री अमित सिंह बंसल द्वारा कहा गया कि जनपद में किसी भी प्रकार का आपराधिक गतिविधियां किसी भी दशा में संचालित नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की अवैध/आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही लगातार चलेगी। जिसके क्रम में उक्त 75 करोड़ की प्लाटिंग के कार्य को ध्वस्त किया गया। जनपद में किसी भी गैर कानूनी कार्यवाही को किसी भी प्रकार संचालित नहीं होने दिया जाएगा। माफिया एवं उनके सहयोगी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही चलती रहेगी।