डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय।
मऊ। परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वरोजगार कार्यक्रम, कौशल प्रशिक्षण व सेवायोजन के माध्यम से रोजगार, शहरी आजीविका केंद्र, आश्रय योजना, शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लाभार्थियों को दिलाया जाना है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में लाभार्थियों को सहायता एवं स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा मऊ स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधि गण के स्तर से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन पर कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय कमेटी बनाई गई जिसमें परियोजना निदेशक अधिशासी अभियंता आर0ई0एस0 अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी रहेंगे, जिनके द्वारा प्रस्तावो का सत्यापन कर कार्यों को पूर्ण कराएगे। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा जिला अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार जिला सूचना अधिकारी डॉ धनपाल सिंह समस्त अधिशासी अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शासी अभियंता जल निगम अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद जिला सेवायोजन अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
2022-01-08