ब्यूरो/डी डी इंडिया न्यूज़ मऊ
मऊ।उत्तर प्रदेश आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। तथा चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की कार्यवाई में जुटा हुआ है। रविवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया के साथ बैठक करते हुए आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में निर्देश दिए गए। इस दौरान बताया कि विधानसभा के 7 चरणों के होने वाले चुनाव के अंतिम चरण 7 मार्च को होने वाले मतदान के लिए 10 फरवरी को नामांकन, 17 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि, 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 21 फरवरी को वापसी एवं 7 मार्च को चुनाव संपन्न होना सुनिश्चित है वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा रैली एवं सभा नहीं की जाएगी। वहीं मतदान के लिए 1 घंटे का समय आयोग द्वारा अतिरिक्त बढ़ाया गया है के संबंध में जानकारी दिया। साथ ही वर्ष 2017 में जनपद में रहे कुल मतदान केंद्र 884 के सापेक्ष 29 नए मतदान केंद्र बढ़कर 913 मतदान केंद्र वहीं 2017 में 1580 कुल मतदेय स्थल के सापेक्ष नए 380 मतदेय स्थल बढ़कर 1960 हो गए हैँ । 115536 बढे हुए कुल मतदाता तथा जनपद में कुल 8145 दिव्यांग मतदाता के साथ अफसरों के तबादलों पर रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्यवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कोरोना प्रोटोकोल के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी ।