देवी दयाल सिंह
विशेष संवाददाता , मऊ
डी डी इंडिया न्यूज़
मऊ ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जनपद मऊ में सातवें चरण में दिनांक 07 मार्च,2022 को मतदान एवं 10 मार्च,2022 को मतगणना का कार्य होना है। चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, जिलाधिकारी के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार सक्रिय है। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ मतगणना स्थल की तैयारियों एवं स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए बनाए गए गलियारे के बाहरी हिस्से को और ऊंचा करने एवं गलियारे के दोनों तरफ मजबूत जालियां लगाने के निर्देश दिए, साथ ही वहां पर मतगणना हेतु बनाए गए विभिन्न काउंटरों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम को रखने हेतु बनाए गए सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम एवं उसके अंदर ईवीएम के रखने हेतु चिन्हित किए गए स्थानों का निरीक्षण किया गया। मतगणना स्थल पर अभी तक की गई तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आश्वस्त दिखे, साथ ही वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।