वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना का कार्य 10 मार्च को होना है। तैयारियों पर पैनी नजर रखते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ मतगणना स्थल का एक बार पुनः निरीक्षण किया। विधानसभा वार बनाए गए मतगणना हालों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देश दिए कि वीवी पैट की मतपर्ची की गणना हेतु प्रत्येक मतगणना हाल की सातवे काउंटर का चयन कर उसे सुरक्षित रूप प्रदान करें, ताकि मतगणना के दौरान मत पर्चियां सुरक्षित रहें। डाक मत पत्र की गणना हेतु प्रत्येक मतगणना हाल में निर्धारित स्थान पर काउंटर लगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। मतगणना हाल में आब्जर्वर्स, रिटर्निंग ऑफिसर्स के बैठने के स्थान के अलावा प्रत्याशियों/एजेंटों के बैठने के लिए निर्धारित स्थानों पर ही व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। ज्ञातव्य है कि मतगणना कार्य हेतु प्रत्येक विधानसभा वार मतगणना हाल में सात-सात काउंटरों की दो पंक्तियां हैं। इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए कुल 14 काउंटर बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम से ईवीएम को मतगणना स्थल तक लाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद एवं सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया, साथ ही उसके बगल में मतगणना कार्य में लगे रिजर्व कार्मिकों के ठहरने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रत्याशियों/एजेंटों को, जो गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे उनको विधानसभा वार मतगणना हाल तक पहुंचने के लिए बैरिकेटिंग द्वारा अलग किए गए रास्तों से पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मतगणना हाल के बगल में मोबाइल शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य में लगे कार्मिक एक बार मतगणना हाल में प्रवेश के बाद पुनः बाहर नहीं निकल सकेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय गौतम, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी एवं क्षिप्रा पाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।