डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन। शुक्रवार को मधुबन थाना परिसर में होली पर्व को लेकर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर उत्तम,थाना प्रभारी सौरभ राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उपजिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को होली एवं शबे-बारात पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए कई आवश्यक सुझाव निर्देश दिया। उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण को भाईचारा के साथ मनाने को लेकर सदस्यों से विचार विमर्श किया। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वायरस होली के हुड़दंग की विधि व्यवस्था को लेकर बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से विस्तृत विमर्श किया। साथ ही डीजे और चौक-चौराहे पर जमवाड़ा पर विशेष ध्यान देते हुए हुड़दंग करने वाले को लेकर शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि पर्व को लेकर पुलिस गश्ती तेज कर दिया जाएगा। इस उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधि,प्रबुद्ध लोग व थानाकर्मी शामिल रहे।
2022-03-12
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.