मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

ब्यूरो डीडी इंडिया न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीत के बाद पहली बार आज गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान गोरखपुर सदर विधायक योगी का रंगारंग स्वागत किया गया। शहर में शाम 4:30 बजे पांडे हाता चौराहे से होलिका दहन यात्रा निकाली गई जिसमें योगी शामिल हुए।इस दौरान सीएम योगी ने फूलों की होली खेली और समर्थकों से कहा कि जोश में कभी होश नहीं खोना है. होली पर जो मना करे, उसे बिल्कुल भी रंग न लगाएं।

सीएम योगी ने कहा, मैं जनता का एक लोकप्रिय सरकार देने के लिए धन्यवाद देता हूं। 5 वर्ष के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर राज्य की 25 करोड़ जनता के हितों के लिए ईमानदारी से काम किया और इस काम का नतीजा चुनाव में दिखाई दिया।

गोरखपुर में सीएम योगी बोले, यूपी में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के चलते 10 मार्च से ही होली मनाई जा रही है।गोरखपुर मंडल की 28 में 27 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं। दुष्प्रचार किया गया पर जनता ने पीएम मोदी के सुरक्षा सुशासन को प्रचंड बहुमत दिया।

Share it via Social Media

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.