ब्यूरो डीडी इंडिया न्यूज
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने के लिए शपथ ग्रहण का दिन, समय और स्थान का चयन कर लिया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि आर एस एस प्रमुख डॉ मोहन भागवत पहले ही योगी से मिल कर अपनी विचारधारा तय करेंगे।
इकाना स्टेडियम्म में होगा योगी का शपथ ग्रहण
37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले CM योगी का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा। समारोह में मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद शाम करीब 4 बजे आयोजित होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, भी शामिल होंगे। जिसमें प्रमुख नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का है। वहीं उत्तराखंड के सीएम रहे पुष्कर सिंह धामी को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के आना है।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में इस बार 200 से ज्यादा वीवीआईपी लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा। मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं को निमंत्रण भेजा जाएगा। हालांकि कांग्रेस की ओर से किसे बुलाया गया है। इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.