डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन, मऊ। जहां शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सरकारी स्कूलों में बच्चों की हाजिरी नहीं बढ़ पा रही। वहीं मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार फतहपुर ताल रतोय के प्राथमिक विद्यालय प्रथम व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने विद्यालय प्रथम पर कुल 167 बच्चों में 131 बच्चे उपस्थित एवं विद्यालय द्वितीय में 252 बच्चों में 154 बच्चे उपस्थित पाए गए । एसडीएम अशोक कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित शिक्षकों से संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा। बताया कि अगले निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति पूरी नहीं मिली तो नोटिस भेंज कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिड-डे-मील योजना के तहत भोजन की जांच करने पर भोजन बनता हुआ पाया गया। सभी अध्यापक मौके पर उपस्थित रहे। एसडीएम ने विद्यालय की साफ़-सफाई,शिक्षण गतिविधि व बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कहे।
2022-03-23