विधान सभा की कार्यवाही संचालन में पक्ष एवं प्रतिपक्ष दोनों का योगदान आवश्यक:मा0 अध्यक्ष विधानसभा

हरिंद्र सिंह/ डीडी इंडिया न्यूज

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, श्री सतीश महाना ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी गौरवमयी विधान सभा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस की अपेक्षा को पूरा करने के लिए मा0 सदस्य चुनकर आये है। उन्हें जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का अहम दायित्व है।


श्री अध्यक्ष ने विधान सभा के सभी सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। नेता सदन, योगी आदित्यनाथ एवं नेता प्रतिपक्ष, श्री अखिलेश यादव एवं सभी दलीय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने इस प्रदेश के विधायकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु भेजा है। पक्ष और विपक्ष की अहम जिम्मेदारी है कि दोनों ही मिलकर प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं को समर्पित भाव से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि जनता के चुने गये प्रतिनिधियों पर मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता को पल-पल की जानकारी प्राप्त होती रहती है। विधान सभा में शालीनतापूर्वक व्यवहार के साथ-साथ सौमनस्यपूर्ण ढंग से कार्यवाही के संचालन में मा0 विधायकगण अपना अप्रतिम योगदान करें।


श्री अध्यक्ष ने 18वीं विधान सभा के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि नेता पक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ सभी सदस्यों की जनभावनाओं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप वह सदन को संचालित करने के साथ ही प्रदेश की गरिमामय विधान सभा में नये प्रतिमान स्थापित करने का एक आदर्श उपस्थित करने का प्रयास करेंगे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *