अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय


  मऊ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,समस्त थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 01 जनवरी,2022 से 31 मार्च,2022 तक जनपद में अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गयी। जिसमे शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कुल 91 अभियोगों में से 89 को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से पिस्टल, चाकू, कारतूस आदि बरामद करते हुए जेल भेजा गया। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 103 अभियोगों में 118 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब 3960 किग्रा बरामदगी तथा लहन 33000 किग्रा नष्ट करते हुए जेल भेजा गया है। एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कुल 08 अभियोगो में 14 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा 82.225 किग्रा, चरस 1.035 किग्रा, हेरोइन 01.11 किग्रा की बरामदगी करते हुए जेल भेजा गया है। गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के कुल 164 अपराधियों के विरुद्ध कर्यवाही की गई है। जिलाधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को उनकी टीम द्वारा अवैध एवं मिलावटी शराब बेचने वालो के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही की जा रही है, के बारे में जानकारी ली गयी एवं निर्देश दिए कि अवैध तथा मिलावटी शराब बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें तथा छापेमारी के दौरान शराब की सैंपलिंग अवश्य कराये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खनन निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि जनपद में कही भी अवैध खनन नही होना चाहिए। खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवही करें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त थानों में आम जनता के लिए बैठने एवं स्वच्छता, पेयजल आदि की व्यवस्था करने के साथ ही बेहतर पर्यावरण रखने एवं लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण केभी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, पास्कोआदि मामलों में अभियोजन पक्ष को अधिक सक्रियता दिखाने के भी निर्देश दिए जिससे अपराधियों की जल्द रिहाई संभव ना हो सके। उन्होंने बताया की 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट एवं पास्को के तहत लंबित मामलों के निस्तारण की कार्यवाही सम्पन्न करे। यातायात की समस्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस को हर चौराहे पर अधिक सजगता एवं सतर्कता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए जिससे शहर को जाम से मुक्ति मिल सके। जिलाधिकारी ने जनपद में भू माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share it via Social Media