कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी विभागों में जांच के दौरान 26 कर्मचारी/अधिकारी अनुपस्थित पाए गए

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा

 डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

 मऊ। जिलाधिकारी  अरुण कुमार के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी विभागों के कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान विभिन्न विभागों में कुल 26 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।जिलाधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन को रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही यह चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह के निरीक्षण होते रहेंगे।अगर कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाते हैं एवं कार्यालय के समय का पालन नहीं करते हैं,तो उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान निम्न विभागों के कर्मचारी/अधिकारी अनुपस्थित पाए गए - संयुक्त कार्यालय में नसीर आलम अंसारी कनिष्ठ लिपिक, शिव शक्ति आपदा सहायक,जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में शरद कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक,धीरज अग्रवाल, सत्य प्रकाश पूर्ति लिपिक,सुरेंद्र नाथ चपरासी, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में राजेश कुमार सिंह, राम अशीष यादव च0 कर्ता, संध्या सिंह लिपिक, धनुषधारी राम, अजय कुमार यादव, विसर्जन चौहान, मनोज यादव, भरत कुँवर सिंह चकबंदी लेखपाल, सुशील कुमार खरवार चपरासी, तूफानी राम चपरासी, हरिकेश सिंह लिपिक, निशांत सिंह यादव, किशन सिंह च0ले0, राज नरायन प्रसाद, रामजनम अनुचर, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में समर बहादुर सरोज जिला प्रोबेशन अधिकारी, लालमणि चतुर्थ श्रेणी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में ओमप्रकाश कनिष्ठ सहायक, नरेंद्र लाल पी0सी0सी0, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में मोहम्मद दानिश कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित थे।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *