हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया न्यूज
विश्व अस्थमा दिवस पर सूर्या फाउण्डेशन व मिडलैंड हेल्थकेयर के संयुक्त तत्वावधान मे एक सामाजिक जागरूकता रैली निकाली गई। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप मे तथा डा बी पी सिंह निदेशक मिडलैंड हॉस्पिटल व शोध संस्थान ने अध्यक्षता मे रैली निकाल कर जन मानस को जागरूक किया।
रैली महानगर,कपूरथला चौराहा से चांदगंज होते हुए ई पार्क महानगर विस्तार मे समाप्त हुई। ई पार्क महानगर विस्तार मे सिप्ला कम्पनी तथा मिडलैंड हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क जांचे व डा बी पी सिंह द्वारा निशुल्क सलाह दी गई। रैली के माध्यम से श्री जे पी सिंह, (सदस्य, उत्तर प्रदेश संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने
आमजन को संदेश दिया अस्थमा नामक सांस की बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मई माह में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। विश्व अस्थमा दिवस एक आंदोलन है जिसका उद्देश्य दुनिया भर में अस्थमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अस्थमा की देखभाल में सुधार करना है। इस अवसर का सम्मान करने के लिए, दुनिया भर के स्वास्थ्य संगठन कई तरह की गतिविधियों की योजना बना कर लोगों कोजागरूक करते है । यह दिन इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि कैसे उचित उपचार और इलाज से इस भयानक बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।