डीडी इंडिया न्यूज से देवीदयाल सिंह की खास रिपोर्ट
मऊ।उत्तर प्रदेश यदि हौसले बुलंद हों तो बड़े से बड़े कार्य आसान लगने लगते हैं । कुछ इसी तरह का हौसला ढिलई फिरोजपुर निवासी कमालुद्दीन उस्मानी में देखने को मिल रहा है । बेघरों को अपने पैसे से 100 आवास संतृप्त कराने के बाद अब दिव्यांगो के जख्मों पर मरहम लगाने का लक्ष्य रखा है । उन्होंने 100 दिव्यांगो को जो ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। ट्राई साइकिल के अभाव में अपने रोज मर्रा के कार्यों को नहीं कर पा रहे हैं उन्हें कमलूद्दीन उस्मानी ने ट्राई साइकिल देने का लक्ष्य रखा है । इसी कड़ी में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय दुबारी पर आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी द्वारा थाना प्रभारी मधुबन सौरभ राय के हाथों 5 दिव्यांगो को ट्राई साइकिल दी गई ।
ट्राई साइकिल पाने वालों में दोनों पैरों से दिव्यांग मीना पुत्री उदय शंकर, अरविंद पुत्र हंसराज, दुर्गावती पुत्री राम अवध, मोहनलाल पुत्र रामनरेश, चंद्रशेखर पुत्र छांगुर सामिल रहे। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगो के चेहरे खिल उठे और उन्होंने समाजसेवी को दिल की गहराइयों से दुआएं दी। इस अवसर पर थाना प्रभारी सौरभ राय ने कहा कि जरूरतमंदों एवं गरीबों की सेवा से बढ़कर पुण्य का काम कोई और नहीं होता। ट्राई साइकिल पाने वाले इन सभी जरूरतमंदों के दिल से आज केवल दुआएं ही निकल रही होंगी। समाज सेवा के क्षेत्र में कमालुद्दीन उस्मानी का प्रयास वाकई सराहनीय है।
ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में अविनाश दुबे, जयप्रकाश यादव, रुस्तम अली, बृज किशोर चौहान, जितेंद्रनाथ, मनोज यादव, सुरेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।