राज्यपाल ने मातृ शक्ति पर आधारित पुस्तक “शक्ति” का विमोचन किया, जाने क्या हैं इस पुस्तक में ख़ास

डीडी इंडिया न्यूज लखनऊ

लखनऊ।उत्तर प्रदेश श्री जे. पी. सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त द्वारा संयोजित कार्यक्रम मे , मातृ-दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी ने राजभवन,लखनऊ मे प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन शक्ति‘ पर आधारित पुस्तक शक्ति के विविध आयाम’का विमोचन किया, जैसा कि यह सर्वविदित ही है कि मिशन शक्ति का प्रयोजन ही नारी सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन है। इस पुस्तक में कुल नारी विषयक 22 लेखकों के शोधपत्र समाविष्ट हैं जिनमें नारी की प्राचीन दशा से लेकर आधुनिक काल तक के स्थिति का वर्णन है जिसका निष्कर्ष है कि बिना मातृशक्ति के प्रति समुचित समादर,सम्मान व सशक्तिकरण के हम सर्व विकसित समाज की स्थापना नहीं कर सकते।

इस पुस्तक के सम्पादक डाॅ. प्रभात कुमार सिंह
वरिष्ठ सहायक आचार्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पी.जी. काॅलेज चुनार मीरजापुर है।इस अवसर पर श्री जे.पी सिंह संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत,प्रान्त संगठनमंत्री डॉ.गौरव नायक ,के.जी. एम.यू.के रजिस्ट्रार,श्री आशुतोष द्विवेदी, प्रोफेसर डा. अनित परिहार के.जी.एम.यू .,प्रो. अशर्फी लाल ,प्राचार्य राजकीय पी.जी.कॉलेज,चुनार,मीरजापुर,प्रो. वन्दना द्विवेदी जी,वरिष्ठ प्राध्यापिका,नवयुग कॉलेज,लखनऊ,डॉ. धर्मेंद्र गुप्त,प्राचार्य,महामाया राजकीय महाविद्यालय,श्रावस्ती,सहसंपादिका डॉ शेफालिका रॉय, संस्कृत अनुरागी श्री सचिन शुक्ला आदि सम्मिलित हुए। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त ने महामहिम राज्यपाल आदरणीया श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी को धन्यावाद ज्ञापित करते हुए समय प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हुए समस्त उपस्थित सहभागियों को भी साधुवाद दिया।
सादर
जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *