देवीदयाल सिंह विशेष संवाददाता डी डी इंडिया न्यूज़
मऊ। उत्तर प्रदेश डीआईजी अखिलेश कुमार के निर्देशानुसार रविवार को सायंकाल, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में शराब/बियर/भांग की दुकानों को विधिवत चेक किया गया। इस दौरान दुकान परिसर, दुकानों के अन्दर सीसीटीवी कैमरा, दुकानों के आसपास आदि को गहनतापूर्वक चेक किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त थानों द्वारा 34 टीमों का गठन कर कुल 163 दुकानों को चेक किया गया साथ ही साथ कुल 513 व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 174 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 03 व्यक्तियों को अन्तर्गत 151 सीआरपीसी, 166 व्यक्तियों को अन्तर्गत 34 पुलिस एक्ट तथा 54 व्यक्तियों को अन्तर्गत 290 सीआरपीसी में चालान किया गया।