नगर पालिका द्वारा जनपद मुख्यालय पर कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर मैं साफ सफाई के दिये विशेष निर्देश  

देवीदयाल सिंह /डीडी इंडिया न्यूज  

 जिलाधिकारी मऊ श्री अरुण कुमार ने नगर पालिका द्वारा जनपद मुख्यालय पर विभिन्न स्थान पर चल रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम गाजीपुर तिराहे पर चल रहे सुंदरीकरण कार्य को देखा, जहां पर 100 फीट ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए पोल का बेस तैयार किया  जा रहा है। इस चौराहे को सुंदरीकरण के तहत बड़ा किया जाना  है, जिसके मध्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। इस चौराहे को सुंदर लाइटों द्वारा सजाया जाएगा । निजामुद्दीनपुरा स्थित तालाब का सुंदरीकरण कराया जाना है। यह कार्य भी नगर पालिका द्वारा कराया जाना है। इसका भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। ढ़ेकुलिया घाट स्थित आई लव मऊ सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां पर 24 घंटे चलने वाली कैंटीन भी खुलेगी, साथ ही लोगों के बैठने के लिए बेंच भी स्थापित की जाएगी। नगर पालिका द्वारा इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर चल रहे निर्माण कार्य का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत अमृत योजना के तहत अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर में नगर पालिका द्वारा कराए गए आर0सी0सी0 एवं इंटरलॉकिंग का कार्य, लोगों के बैठने हेतु लगाए गए बेंच आदि के गुणवत्ता की जांच भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान की गई। पार्क में वर्तमान में फब्बारों के कार्य न करनें  एवं साफ सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, जिला उद्यान अधिकारी को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

    निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे। 

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *