नजर से बचाने वाले को ही महंगाई की नजर लग गई

दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

मधुबन। गर्मी के दिनों में आम आदमी को लू से बचाने एवं प्यास मिटाने को सबसे सस्ता और सहज उपलब्ध नीबू-पानी एवं गन्ने का जूस अब अमीरों का पेय बन गया है। ऐसे में अब आम नागरिक अपनी प्यास बुझाने को गन्ने के रस का सेवन कर रहा है। दरअसल इन दिनों बाजार में नीबू की कीमत आसमान छू रही है। एक नीबू की कीमत पांच रुपये से लेकर दस रुपये तक है। एक गिलास नीबू-पानी अब दस रुपये में बिक रहा है। उधर गन्ने के रस की कीमत भी प्रति गिलास दस रुपये ही है। गन्ने के रस में नीबू के रस के साथ ही हल्की बर्फ भी होती है। कीमत समान होने के कारण नागरिक अब गन्ने के रस को पसंद कर रहे हैं। सादा नीबू-पानी से गन्ने के रस में बेहतर पौष्टिक तत्व मिलता है। मधुबन नगर में गन्ने का रस बेचने वाले रितेश का कहना है कि नीबू की कीमतों में वृद्धि के बाद गन्ने के रस की मांग बढ़ गई है। थोक सब्जी विक्रेता बृजेश कुमार मौर्या बताते हैं कि गर्मी के दिनों में आंध्र, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं हरियाणा से कागजी नीबू आता है। इस वर्ष फसल अच्छी न होने के कारण आवक घट गई है। अब सिर्फ बिहार से ही अधिक नीबू आ रहा है। इसके कारण नीबू की कीमतें आसमान छू रही हैं। गरमी तक नीबू की कीमतों में कमी की संभावना काफी कम है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *