संस्कृतभारती अवधप्रान्त की द्विदिवसीय प्रान्त समीक्षा गोष्ठी का सफल आयोजन

दैनिक इंडिया न्यूज

दिनांक 16 मई 2022 संस्कृतभारती अवधप्रान्त की द्विदिवसीय प्रान्त समीक्षा योजना गोष्ठीके सत्रावसान अवसर पर संस्कृत भाषा अनुरागी तथा संस्कृत उन्नयन के लिए सदैव समर्पित आदरणीय डा श्री अशोक बाजपेई जी,सांसद राज्य सभा द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर ओज पूर्ण, विषयगत् संस्कृत भाषा शिक्षण प्रशिक्षण से गौष्ठी को आलोकित किया।इस अवसर पर श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त व सम्पर्क प्रमुख अवधप्रांत संस्कृतभारती,श्री गौरव नायक संगठन मंत्री,अवधप्रांत, श्री कन्हैयालाल झा श्री सुन्दर लाल उकिल श्री अनिल जी, नवनियुक्त महामंत्री,श्री एम चन्द्र शेखर, व विभिन्न जनपदों से उपस्थित पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या मे सहभागिता कर गौष्ठी को सफल बनाते हुए संस्कृत को जन जन की भाषा के रूप मे स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित हो भविष्य की रूप रेखा निर्धारित की।आदरणीय श्री अशोक बाजपेई जी ने संस्कृत को देववाणी तथा आदि साहित्य वेद,पुराण, उपनिषद, रामायण पर , संस्कृत के महत्व पर चर्चा करते श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त को आमंत्रण हेतु हृदय से आभार व्यक्त कर गौष्ठी के सकारात्मक परिणाम हेतू शुभकामनाए प्रेषित की।
सफल आयोजन के लिए अवधप्रांत संगठन को भूरी भूरी बधाई।
जे पी सिंह
अध्यक्ष, संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *