बेरोजगारों को आर्थिक आजाद बनाएगा आरसीएम बिजनेस

दैनिक इंडिया न्यूज

बहराइच के भानी राम धर्मशाला मैं आयोजित हुआ सेमिनार
इस सेमिनार में मुख्य लीडर रहे मिर्जापुर की घर की से आए मिस्टर प्रेमचंद विंद

बहराइच के भानी राम का धर्मशाला मैं आर्थिक आजादी महाभियान को लेकर एक बिजनेस सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में मिर्जापुर की धरती से आए आरसीएम बिजनेस के स्टार पर्ल मिस्टर प्रेमचंद विंद ने आरसीएम परिवार के सभी सदस्यों को अपने जीवन परिवर्तन के बारे में बताया और कहा किया कि हम जैसा अनपढ़ इंसान जो कभी स्कूल नहीं गया हूं और आज आरसीएम बिजनेस की ताकत है कि आप सबके बीच में आया हूं एक आईएएस के बराबर की इनकम ले रहा हूं आप लोग भी सोच बदले और इस इनकम को आप भी ले सकते हैं आरसीएम बिजनेस लोगों को आर्थिक आजाद बनाने के लिए ही इस भारत में आया है केवल आप सभी को दुकान बदलनी है जो काम आप सभी पहले से कर रहे हैं उसी काम को करना है बस अपने इरादे होने चाहिए जिस से प्रभावित होकर श्रावस्ती से आए दो लोग आरसीएम परिवार में शामिल हुए इस सेमिनार का आयोजन जनपद श्रावस्ती के टॉप लीडर रॉयल्टी अचीवर मिस्टर परशुराम तिवारी जी ने किया था इस अवसर पर आरसीएम बिजनेस के टेक्निकल अचीवर मिस्टर अशोक कुमार, मिस्टर एस सी मिश्रा, श्रावस्ती के टॉप लीडर ओपी शर्मा बबलू पंडित बहराइच की नारी शक्ति महिला लीडर शालिनी शर्मा, ममता मिश्रा, रमेश चंद विमल, ब्रह्मानंद शर्मा, राम फेरन सहित लगभग 300 प्लस की संख्या उपस्थित रही

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *