दैनिक इंडिया न्यूज़ ब्यूरो मऊ
उचित दर विक्रेता की दुकानों के नियुक्ति में विलंब करने पर खंड विकास अधिकारी कोपागंज से मांगा स्पष्टीकरण।
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर राजस्व विभाग के कार्यों, कोर्ट केस एवं अवमानना वाद तथा आई0जी0आर0एस0 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्वामित्व योजना की दैनिक प्रगति की जानकारी ली, जिसमें धीमी प्रगति होने पर तेजी लाने के निर्देश दिए। समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु भूमि की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को कहा कि जिन नगर पंचायतों में भूमि उपलब्ध नहीं है, इसकी लिखित सूचना संबंधित अधिशासी अधिकारी को अवश्य दे दें, जिससे वे निजी भूमि का क्रय कर सकें। उन्होंने पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों के लिए भूमि की उपलब्धता की भी जानकारी ली। सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा अपने निजी भूमि पर सामुदायिक शौचालय बनवाने पर नोटिस भेजने एवं भुगतान होने पर रिकवरी कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी ने कान्हा गौशालाओं हेतु यथाशीघ्र भूमि के चिन्हीकरण करने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए, साथ ही भूमि उपलब्ध न होने पर लिखित सूचना देने को कहा। उन्होंने नए भू माफियाओ एवं शराब माफियाओं के कम चिन्हीकरण करने पर समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर चिन्हीकरण करें। जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता की दुकानों के नियुक्ति हेतु बार बार एवं लम्बी तिथि लगाने के कारण खंड विकास अधिकारी कोपागंज से स्पष्टीकरण मांगा। वर्तमान में जनपद में कुल 6 नियुक्ति हेतु लंबित उचित दर विक्रेता की दुकानों में से चार कोपागंज विकासखंड में ही है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारिओ को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसीलों में 10 वर्ष से ज्यादा कार्यरत लेखपालों की सूची उपलब्ध करा दें, जिससे उनका स्थानांतरण किया जा सके। राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों के निस्तारण के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा गेहूं खरीद एवं टेबलेट, स्मार्टफोन के वितरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने मोटर दुर्घटना क्लेम के शीघ्र भुगतान करवाने के साथ ही स्टांप वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु ब्लॉक स्तर पर लंबित सभी आवेदनों को यथा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी को दी।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार, समस्त एस0डी0एम0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, प्राचार्य आईटीआई, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।