विभिन्न योजनाओं हेतु चयनित पात्र अभ्यर्थियों में से संदेहास्पद अभ्यर्थियों की पुनःपरीक्षण करने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। बुधवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के जनपद स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं हेतु चयनित पात्र अभ्यर्थियों एवं उनकी पात्रता की शर्तों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इस दौरान जिला अधिकारी अरुण कुमार ने विभिन्न योजनाओं हेतु चयनित पात्रों का उनकी पात्रता की शर्तों के हिसाब से ऑनलाइन सत्यापन भी किया,जिनमें लगभग सभी योजनाओं में चयनित कई पात्र अभ्यर्थियों के पात्रता की शर्तों के कागजात संदेहास्पद लगे। कुछ पात्र अभ्यर्थियों के संलग्न दस्तावेज भी अपूर्ण पाए गए।जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिया कि खतौनी का तहसील स्तर से पुनः सत्यापन अवश्य करा लें, जिनमें संदेह हो उन पात्र अभ्यर्थियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहें। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी योजनाओं में मिलने वाले अनुदान राशि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी चयनित पात्र अभ्यर्थियों की एक बार पुनः स्थलीय परीक्षण कराते हुए सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करने वालों को ही चयनित करने के निर्देश दिए। इस कार्य के लिए उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को एक या दो योजनाओं की जांच करने एवं अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेजो को जांच करने के निर्देश दिए, जिससे कि सही एवं पात्र अभ्यर्थी ही चयनित हो सके। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को एक बार पुनः चयनित पात्र अभ्यर्थियों के सभी कागजातों के परीक्षण के उपरांत ही इसके अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री राम सिंह वर्मा,सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी, परियोजना निदेशक मत्स्य नाथ द्विवेदी,अधिशासी अभियंता सिंचाई वीरेंद्र पासवान, जिला कृषि अधिकारी उमेश सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे