शिकायतों का समयान्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के दिए निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जिला अधिकारी अरुण कुमार ने जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई ऑनलाइन शिकायतों का समय से निस्तारण न करने पर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट आख्या के साथ तलब की। जिन विभागों में समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया एवं ऑनलाइन शिकायते डिफाल्टर की श्रेणी में आ गई,उनमें प्रमुख हैं- चकबंदी अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहाना,जिला पंचायत राज अधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायतें, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार मधुबन, तहसीलदार मोहम्मदाबाद गोहना, थानाध्यक्ष सराय लखंसी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी,बाल विकास परियोजना अधिकारी घोसी, सहायक विकास अधिकारी कोपागंज, उप जिलाधिकारी मऊ नाथ भंजन, एल0डी0एम0मऊ ,
अधिशासी अभियंता विद्युत, उप जिलाधिकारी घोसी, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना आदि। इन अधिकारियों को आज जिलाधिकारी द्वारा तलब किया गया एवं सभी को निर्देश दिए गये कि जन सुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों एवं ऑनलाइन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय से निस्तारण सुनिश्चित करें।ऐसा ना होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया की जन सुनवाई एवं ऑनलाइन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से एवं समय से निस्तारण शासन के कार्यों की प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।