सभी परियोजनाओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रु0 50 लाख तथा उससे अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा जनपद में 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से टेंडर की प्रक्रिया ठीक ढंग से अपनाने एवं अगर किसी माफिया का टेंडर प्रक्रिया से जुड़ाव होने की बात सामने आती है, जो कि परियोजना कार्य को प्रभावित कर सकता है तो, इसकी तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए, जिससे कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में पैकफेड, सिडको, आवास एवं विकास, यू0पी0पी0सी0एल0 सी0 एन0डी0एस0 विद्युत विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य ऐसे सभी विभाग जिनकी जनपद में 50 लाख से ऊपर के लागत वाली परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, उसके बारे में बारी-बारी से जानकारी ली।अधिशासी अभियंता पैकफेड द्वारा बताया गया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में कुल भौतिक प्रगति 75 %, बालिका छात्रावास कटिहारी बुजुर्ग के कार्य की प्रगति 75% के साथ ही अन्य कार्य भी प्रगति पर हैं ।अधिशासी अभियंता सिडको ने बताया उनके विभाग द्वारा कुल 3 कार्य कराए जा रहे हैं जिनमें ग्राम विकास संस्थान दोहरीघाट रिनोवेशन कार्य जिसकी भौतिक प्रगति 50% है,थाना रामपुर अनावासीय भवन जिसकी भौतिक प्रकृति 39 %है और थाना रामपुर आवासीय भवन की भौतिक प्रगति 39% है। आवास विकास परिषद द्वारा मात्र दो कार्य ग्राम मझवारा में सी0एच0सी0 का निर्माण एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोसी मऊ में भवन निर्माण कार्य चल रहा है,जिनकी प्रगति क्रमशः 94 एवं 88 प्रतिशत है। अधिशासी अभियंता यू0पी0पी0सी0एल0 ने बताया कि जनपद मऊ में कृषि विज्ञान केंद्र का निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति 99% जिला कारागार मऊ में कैंपस बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य 87% के साथ ही अन्य कार्य भी प्रगति पर हैं । अधिशासी अभियंता सी0एन0डी0 एस0ने बताया कि उनके द्वारा कराए गए कार्यों में बस स्टेशन एवं डिपो का कार्य जिसकी भौतिक प्रगति 92% , घोसी में 100 शैय्या चिकित्सालय का कार्य 92%, विधानसभा क्षेत्र मधुबन में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य 72% के अलावा अन्य परियोजनाओं पर भी काम हो रहा है। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि उनके द्वारा मात्र एक कार्य जो घोसी में ट्रांसमिशन सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है उसकी कुल भौतिक प्रगति अभी 20% हुई है। जनपद से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का अब तक 84% कार्य पूर्ण किया जा चुका है।अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि उनके विभाग द्वारा कुल 6 परियोजनाओं का पर कार्य किया जा रहा है, जिनमें से घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित हाहा नाला रिंग बांध का कार्य पूर्ण हो चुका है।बीबीपुर बिलौली बांध पर कार्य प्रगति पर है जो अब तक 85% हो चुका है। अन्य कार्य भी अपने अंतिम चरण में है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारे काम गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय से पूर्ण करें जिन परियोजनाओं की प्रगति अभी धीमी है उनमें तेजी लाएं एवं उसको शीघ्र पूर्ण करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा के अलावा सभी समस्त अधिकारी उपस्थित थे।