शासन की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के दिए निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । दिनेश प्रताप सिंह माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश सरकार एवं राकेश कुमार राठौर मा0 राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरी रोजगार उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम माननीय मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने विभिन्न अपराधों में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी माननीय मंत्री समूह को दी। जनपद में महिला बिटो के लिए अपना वाहन न होने की बात उठने पर मंत्री समूह ने महिला बिटो के लिए स्कूटी उपलब्ध कराने के लिये सहमति जताई। इस दौरान माननीय मंत्री समूह ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि थानों पर शिकायतें लेकर आने वालों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें, एवं शिकायतों का तत्काल उचित निस्तारण कराएं। विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान माननीय मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों में चल रही परियोजनाओं एवं उनके प्रगति के बारे में जानकारी ली। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि जिला चिकित्सालय के डॉक्टर की तैनाती दीवानी कचहरी में है, इस पर माननीय मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस तैनाती के आदेश को तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले डाक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करें। निराश्रित गोवंश संरक्षण पर चर्चा के दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जितने भी गो आश्रय स्थल बने हैं, वहां पर सारी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी रखें, साथ ही हर गोआश्रय स्थलों पर छायादार वृक्ष अवश्य लगाएं। माननीय मंत्री ने सभी विभागों में लंबे समय से एक ही पटल पर कार्यरत लिपिकों का पटल बदलने के भी निर्देश दिए। माननीय मंत्री समूह ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी तथा मुख्यमंत्री आवास की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल को 2024 तक पूर्ण किया जाना है। जनपद मऊ में इस योजना के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी से सहयोग लेकर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराएं। बैठक के दौरान गेहूं खरीद, स्मार्टफोन, टेबलेट वितरण, कन्या सुमंगला योजना, बेसिक शिक्षा, खाद्यान्न वितरण आदि के बारे में माननीय मंत्री समूह द्वारा समीक्षा की गई। सामुदायिक शौचालय की स्थिति की चर्चा के दौरान उन्होंने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रहे, इस बात को सुनिश्चित करें। मऊ रोडवेज परिसर में कार्यदाई संस्था सी0एन0डी0एस0 द्वारा निर्धारित समय पूर्ण होने के बाद भी अभी कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है एवं जो भी कार्य कराए गए हैं वह मानक के विपरीत पाए गए। माननीय मंत्री समूह द्वारा निरीक्षण के दौरान रोडवेज परिसर में महिला शौचालय में ताला एवं प्रतीक्षालय में कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण सामग्री रखने पर ए0आर0एम0 मऊ को नोटिस देने के साथ ही पूरे निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं अनियमितता की जांच तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा कराए जाने के निर्देश माननीय मंत्री समूह द्वारा दिए गए। इसके अलावा मंत्री समूह द्वारा जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए कि कार्यदाई संस्था को एक निर्धारित समय के अंदर कार्य पूर्ण न करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करें, साथ ही आवश्यक हो तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाले।
बैठक के दौरान माननीय मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी विभागाध्यक्षो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का अच्छी तरह से क्रियान्वयन करें, साथ ही सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों के अलावा ऐसे कार्यों के लिए भी प्रयास करें, जिससे जनपद एवं सरकार का सम्मान बड़े।
बैठक के दौरान जिला अधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा के अलावा जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित थे।