शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने शहर के संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च

डी0आई0जी0 आजमगढ़ मंडल, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज

मऊ । जनपद मुख्यालय के थाना कोतवाली से थाना दक्षिण टोला तक डी0आई0जी0 आजमगढ़ मंडल श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुशील खुले के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान शहर के संवेदनशील इलाकों से यह मार्च गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान जनपद के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल मौजूद थे। शुक्रवार के दिन होने वाली नमाज के पूर्व निकले इस फ्लैग मार्च का एकमात्र उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि देश एवं प्रदेश में पूर्व में हुई घटनाओं का जनपद पर कोई असर न पड़े। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए हैं साथ ही धर्म गुरुओं के साथ भी लगातार संवाद बनाए हुए हैं जिससे शहर में अमन चैन बरकरार रह सके एवं लोग शांति पूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *