हरिंद्र सिंह/दैनिक इंडिया न्यूज
संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त के तत्वावधान मे महानगर विस्तार जनकल्याण समिति तथा वारियर्स डिफेंस एकेडमी के संयुक्त प्रयास से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 का आयोजन किया गया।श्री जेपी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त ने समस्त उपस्थित योग अनुरागियों का स्वागत कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया।इस अवसर पर ले जनरल दुष्यंत सिंह, श्री गौरव नायक संगठन मंत्री संस्कृतभारती,श्री प्रभात अधौलिया संघ संचालक पूर्व भाग लखनऊ, श्री जे पी सिंह सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति, श्री राकेश मिश्रा सभासद, श्री सुनील शांखधर मंडल सचिव सहित बड़ी संख्या मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा के पदाधिकारी व सदस्यों व वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आदरणीय श्री मोहसिन रज़ा जी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हज कमेटी,भूतपूर्व मंत्री तथा विधान परिषद सदस्य ने सहभागी बन सभी सम्मानित सुधीजनों को अग्निपथ योजना की विषेशता तथा प्रावधानों से आलोकित करते हुए पात्र सदस्यों को अग्नि वीर बन केन्द्र की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाकर राष्ट्र निर्माण मे सहयोग हेतू अपील की। इस योग प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग की सफलता हेतू श्री गंगवार जी जिलाधिकारी,लखनऊ ने भी अपनी शुभकामनाए दूरभाष पर प्रेषित की। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त ने सभी सहभागियों,प्रशिक्षक दल सदस्यों व विशेष रूप से श्री गुलाब सिंह जी निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी तथा उनके छात्रों का आभार व्यक्त किआ जिनके विशिष्ट सहयोग से सात सौ के लगभग जन समुदाय ने योग कर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालन किया गया।