उदयराज/दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ राष्ट्रीय सांख्यकी कार्यालय राज्य छेत्रीय कार्यलय लखनऊ की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अन्वेषा 2022 का आयोजन निरालानगर स्थित रेंगमेंट होटल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में योजना मंत्रालय उत्तरप्रदेश सरकार के सचिव आलोककुमार डायरेक्टर डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के प्रो सी एम पांडेय उपस्थित थे ।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अन्वेषा 2022 का आयोजन का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में देश के नागरिकों के गौरवशाली इतिहास संस्क्रति एवम उपलब्धियों को प्रतिष्टित उत्सव के रूप में मनाने हेतु सांख्यकी एवम कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय भारत सरकार के 27 जून से 3 जुलाई के अंतर्गत आयोजन की जाने वाली कार्यक्रमो की श्रखला में राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यलय राष्ट्रीय सांख्यकी कार्यलय लखनऊ द्वारा एक राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता अन्वेषा 2022 का आयोजन किया गया ।
अन्वेषा 2022 प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय संस्थानों से कुल 34 टीमो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान विकास प्रताप सिंह और समृद्धि सरन टीम ने प्राप्त किया दूसरे स्थान पर आकांक्षा यादव और छवि यादव टीम रही तीसरा स्थान अभिषेक शुक्ला और श्रेया सिंह वैश्य टीम ने प्राप्त किया ।।।।
दैनिक इंडिया न्यूज से उत्तरप्रदेश बयूरो प्रमूख उदयराज की खास रिपोर्ट