वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । उपायुक्त राजेश रोमन उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु लक्ष्य प्राप्त हो चुका है इस योजना अन्तर्गत अनु0जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने तथा उन्हे उद्योगो के प्रति रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 04 माह के प्रशिक्षण हेतु ट्रेड-1-टेलरिंग, 2-इलेक्ट्रिशियन में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इस योजना अन्तर्गत लाभार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन-पत्र केवल वेबसाईड www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाईन भरा जायेगा। जिसकी हार्ड कापी को आवश्यक अभिलेखों के साथ कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर तिराहा, मऊ में जमा किया जाना है। आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2022 निर्धारित है। अधिक जानकारी हेतु उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।