मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आज एक ही दिन में 25 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य कोसफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वन विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभागों को बधाई दी

हरिंद्र सिंह/दैनिक इंडिया न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के तहत प्रदेश में आज एक ही दिन में 25 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किये जाने पर वन विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभागों तथा प्रदेश की जनता को उसकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण, पर्यावरण के प्रति प्रदेशवासियों की सजगता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री जी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, कृषकों, समाज के विभिन्न वर्गों, औद्योगिक इकाइयों, स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के दौरान राज्य में एक ही दिन में 25 करोड़ से अधिक पौधांे का रोपण किया गया है। वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री जी जनपद चित्रकूट के विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत मडै़यन के मजरा सेहरिन के पास वन महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मटदर प्रथम वन ब्लॉक में पीपल, बरगद, पाकड़ (हरिशंकरी) के पौधे रोपित किए।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *