उदय राज /डीडी इंडिया
बांदा, नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। गिरोह के तार महोबा, हमीरपुर व प्रयागराज तक जुड़े हैं। एसओजी व चिल्ला थाना पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान कार सवार लोगों के पास से 74 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। पूछताछ में बताया कि महोबा से नकली नोट दिए जाते थे, जिनको वह खुद इस्तेमाल के साथ दूसरों को सप्लाई करते थे। एक लाख के नोट के बदले बीस से तीस हजार रुपये मिलते थे, जिनको एकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। एसओजी टीम को नकली नोट के कारोबार से जुड़ी सटीक सूचना मिली। जिसके बाद रविवार की रात चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह व एसओजी प्रभारी मयंक सिंह ने बांदा-पैलानी मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की। नरी-पलरा मार्ग पर एक कार को रुकने का इशारा किया तो सवार लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवा लिया। दो लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी में काली पन्नी में सौ-सौ और पांच-पांच के नोट मिले। पुलिस के मुताबिक 74,300 रुपये नकली नोट थे। एक मोबाइल फोन व कार को जब्त किया गया है। पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी जगभान और महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के उटिया गांव निवासी राजाराम प्रजापति को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में पता चला कि नकली नोट महोबा जिले के बजरंग चौक निवासी तुषार गुप्ता उपलब्ध कराता था। उसी से यह नोट लेकर आ रहे थे। राजाराम ने बताया कि वह हमीरपुर जिले के बिवांर निवासी नरेश और प्रयागराज के आकाश को नकली नोट पहुंचाता था। आकाश वर्तमान समय रामनगर में रहता है। इसके बदले नरेश और आकाश असली नोट देते थे।दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि एक लाख नकली नोटों के बदले बीस से तीस हजार रुपये मिलते थे। नरेश और आकाश यह रकम मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते थे। आज ही नरेश ने 11 हजार रुपये मेरे खाते में फिनो बैंक से डाले हैं। नरेश इसके पहले भी मुझसे नकली नोट ले चुका है। जबकि आकाश ने पिछले महीने ढाई लाख के नकली नोट लिए थे। तलाशी में दोनों के पास पांच-पांच सौ के 52 और सौ-सौ के 483 नकली नोट बरामद हुए। बताया कि सौ-सौ और पांच सौ के नोट की ही डिमांड की जाती थी। एसपी अभिनंदन ने बताया कि नकली नोट के साथ गिरफ्तार लोगों ने जिन लोगों के नाम बताए हैं, उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।