जनपद स्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 27 जुलाई को
दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। जनपद स्तरीय युवा/उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु गठित समिति की बैठक आज मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम राजीव गांधी महिला पीजी कॉलेज मऊ में दिनांक 27 जुलाई 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विधाओं लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, कत्थक, भरतनाटूयम, क्लासिकल वोकल, सितार वादन, बासुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, वीणा वादन, मृदंगम, गिटार वादन, एक्सटेम्पोर, मार्शल आर्ट आदि जिन विधाओं में कालाकार उपलब्ध होंगे उन विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में जनपद के कलाकार जिनकी उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य होगी प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु उन्हें जन्म तिथि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एकल विधाओं में संगतकर्ता की कोई आयु सीमा नही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक कलाकार दिनांक 26 जुलाई, 2022 तक विभागीय पोर्टल (http://prd.data-center.co.in/#/Home) पर ऑनलाइन पंजीकरण करके ऑनलाइन पंजीकरण फार्म एवं बायोडाटा किसी भी कार्य दिवस में जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर, 13 विकास भवन मऊ पर उपलब्ध करा सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को मण्डल स्तरीय उत्सव/सांस्कृति कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों का चयन पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न करे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।