जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा से सम्बन्धित योजनाओं, पुलिस विभाग/अग्निशमन विभाग के निर्माण कार्यों, पूर्वांचल विकास निधि, सांसद निधि, त्वरित आर्थिक विकास योजना एवं प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत पुलिस विभाग/अग्निशमन विभाग के निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मधुबन , घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहना के अग्निशमन केंद्र के आवासीय/ प्रशासनिक भवनों के निर्माण की प्रगति के बारे में पूछा। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि मधुबन में कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहना में प्रशासनिक भवनों की प्रगति ठीक है परंतु आवासीय भवनों के निर्माण की प्रगति काफी धीमी होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति के कारणों की जांच करने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में 100 पुरुष कर्मियों हेतु बैरक के निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी। उन्होंने निर्देश दिए कि जितने भी सरकारी भवन का निर्माण कार्य हो रहा है, उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने बताया कि इस निधि के तहत कुल 20 कार्य कराए जाने थे, जिनमें 5 पूर्ण हो चुके हैं और 4 की निर्माण कार्य प्रगति पर है। पूर्वांचल विकास निधि के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी भी जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता से ली।अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 ने बताया कि आवंटन के सापेक्ष कार्य पूर्ण हो चुके हैं, कई निर्माण कार्यों में धन अभाव के कारण कार्य बंद पड़े हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। अगर कहीं गुणवत्ता में कमी पाई जाती है,तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देश दिए कि जब भी उनके विभाग द्वारा किसी निर्माण कार्य की जांच कराई जाए, तो उस को गंभीरता से लेते हुए सही जांच रिपोर्ट लगाएं, ताकि कार्य की गुणवत्ता प्रभावित ना हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने सांसद निधि के तहत कराए जाने वाले कार्यों की प्रगति तथा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।