पी0एम0 स्वनिधि में लंबित मामले अधिक होने पर एल0डी0एम0 को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। जिला अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण एवं कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला नगरीय विकास अभिकरण की समीक्षा के दौरान पी0एम0 स्वनिधि में धीमी प्रगति एवं ज्यादा लंबित मामला होने पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पी0एम0ए0वाई0(यू), मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की भी समीक्षा की। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021- 22 के 20 कार्यो में 11 कार्यों का ई निविदा अभी तक ना होने पर उन्होंने सभी पुराने प्रस्तावों पर नियमानुसार प्रक्रिया अपनाते हुए कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के नए प्रस्तावो की चर्चा के दौरान वित्तीय वर्ष 2022- 23 के नए प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी ने मा जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावो पर अनुमोदन देते हुए सूचना सूडा को प्रेशित करने के निर्देश पी0ओ0डूडा को दिए।
कौशल विकास योजना के तहत समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 ने बताया की जनपद के लिए कुल 8 प्रशिक्षण प्रदाताओं का आवंटन हुआ था, जिनमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के लिए कुल 2592 का लक्ष्य निर्धारित है। निरीक्षण के दौरान 4 प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्य ठीक ढंग से संचालित होने पर उनका अनुमोदन कर दिया गया है एवं 4 प्रशिक्षण केंद्रों पर कोई प्रशिक्षण कार्य शुरू न होने पर उनका आवंटन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष कुल 374 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है, जिनमें से 212 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण चल रहा है।जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कम पंजीकरण होने पर पंजीकरण संख्या बढ़ाने एवं सभी प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण करते के भी निर्देश प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 को दिए।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह,पी0ओ0डूडा श्री दद्दन कुमार प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।