समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित करने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में संभव अभियान 2022 चलाया जा रहा है, जिसके तहत माह जुलाई में स्तनपान प्रोत्साहन, माह अगस्त में ऊपरी आहार तथा माह सितंबर में पोषण माह के दौरान दस्त से बचाव, एनीमिया प्रबंधन पर जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 44 जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पांच जन प्रतिनिधियों को तीन -तीन आंगनवाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु गोद दिया गया है। बैठक के दौरान एन0आर0सी0 में भर्ती कराने हेतु चिन्हित कुल 59 बच्चों के सापेक्ष माह जुलाई में 17 बच्चों को भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी ने अति कुपोषित बच्चों की श्रेणी निर्धारित करने के मानकों के बारे में संतोषजनक जवाब न दे पाने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस संबंध में कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। एन0आर0सी0 में भर्ती हेतु कुल चिन्हित बच्चों के सापेक्ष भर्ती कराए गए बच्चों की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने और प्रयास कर चिन्हित बच्चों को अधिक से अधिक एन0आर0सी0 में भर्ती कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उन सभी अधिकारियों को, जिन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है, उनके नियमित निरीक्षण कर पर्यवेक्षण कार्य को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को माह के दौरान किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समस्त सी0डी0पी0ओ0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।