जिले के विभिन्न सरकारी / अर्धसरकारी / शैक्षणिक संस्थानों एवं अस्पतालो में सेवामित्र पोर्टल से कराये कार्य : जिलाधिकारी

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ:जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि उ०प्र० सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा सेवाभित्र पोर्टल (Sewamitra.up.gov.in)/मोबाईल एप / कॉल सेन्टर 155330 विकसित कराया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर ( सेवाप्रदाता ) एवं सेवामित्रों ( कुशल कामगारों ) द्वारा प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों मे स्थानीय स्तर पर विभिन्न 27 प्रकार की घरेलू सेवाये जैसे इलेक्ट्रिशियन, कारपेन्टर, ए०सी० सर्विस, टीवी मकैनिक, नर्सिंग, कार सर्विस एण्ड रिपेयर, रंगाई-पुताई, आई०टी० एवं हार्ड वेयर सर्विस, अपलाइन्स सर्विसेस, प्लम्बर, ड्राई क्लिनिंग सर्विस आदि उपलब्ध करायी जा रही है। नागरिकों को सेवाये प्रदान करने हेतु विकसित की गई व्यवस्था मे सेवा का परिचालन कुशल कामगार अर्थात सेवामित्र व उपभोक्ता के मध्य सीधे न होकर पोर्टल पर पंजीकृत सेवाप्रदाता के माध्यम से किया जायेगा।
 जनपद के विभिन्न सरकारी / अर्ध सरकारी विभागों एवं उनके अन्तर्गत संस्थानों/अस्पतालो द्वारा भी विभिन्न प्रकार की सेवाये विभिन्न माध्यमों से प्राप्त कि जा रही है। उन समस्त सेवाओं को सेवामित्र पोर्टल से प्राप्त करने से जहाँ एक ओर जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, वही सरकारी संस्थानों/विभागों को भी एक ही पोर्टल से समस्त सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। अतः समस्त शासकीय कार्यालयों में होने वाली रखरखाव  एवं अन्य सेवा सम्बंधी कार्यो की पूर्ति प्राथमिक्ता के आधार पर सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाय। यदि आपके विभाग / कार्यालय द्वारा किसी अन्य सेवा प्रदाता द्वारा उपरोक्त सेवाये ली जा रही है, तो उस सेवाप्रदाता को सेवायोजन कार्यालय की सहायता से सेवामित्र पोर्टल पर ऑनबोर्ड कराया जाय ।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *