धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ब्लॉक फतहपुर मंडाव स्थित ग्राम तिघरा मे प्रगतिशील किसान कुवर अतुल सिंह के फार्म हाउस पर गन्ना विकास विभाग द्वारा घर घर गन्ना बीज योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह द्वारा किसानों को सरकारी गन्ना विकास समिति का शेयर प्रमाण पत्र किसान राकेश यादव ,योगेंद्र यादव, नीलू सिंह ,बाबूराम यादव, आदि किसानों को शेयर प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमे गन्ना उपायुक्त उषा पाल, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, घोसी गन्ना चीनी मिल के जी . एम. सुनील दत्त यादव, सेवरहि गन्ना अनुसंधान केन्द्र के गन्ना वैज्ञानिक ओम प्रकाश सिंह, गन्ना प्रवेछक अरविंद यादव, हरिवंश यादव, उपस्थित रहे। जिसमे किसानो को गन्ना की खेती करने के बारे मे समपूर्ण जानकारी देते हुए गन्ना वैज्ञानिक ओमप्रकाश ने कहा की भारत सरकार द्वारा नए गन्ना बीज पर जोर दिया गया है। जिसके तहत भारत को गन्ना क्षेत्र को 5 भागों में बांटा गया है जिसमें हम लोगों का क्षेत्र सेवरही अनुसंधान केंद्र मे आता है। कृषि गन्ना वैज्ञानिक ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 25 लाख हेक्टेयर गन्ना की खेती होती है । गन्ने की नई नई प्रजाति हर वर्ष आती रहती हैं ,जिससे किसानों को लाभ हो सके कुछ ऐसी नई प्रजातिया आती हैं जो बाढ़ एवं दलदल क्षेत्रों में भी अच्छी पैदावार देती हैं। तो वही गन्ना उपायुक्त उषा पाल ने कहा कि किसानों को गन्ना समिति केंद्र एवं चीनी मिल की गणेश परिक्रमा नहीं करनी होगी अब गन्ना एप द्वारा किसान भाई अपने गन्ने की पर्ची एवं एस एम एस, की जानकारी हो सके। अब किसानों को दौड़ने की जरूरत नहीं है, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि किसान भाई गन्ने की अच्छी खेती पर ध्यान दें जिससे किसान को अच्छा लाभ होगा है एवं चीनी उत्पादन काफी मात्रा बढ़ जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि किसानों को चाहिए कि सहफसली खेती करें । प्रगतिशील
किसान कुमार अतुल सिंह ने कहा कि गन्ने में हम योजना के तहत भिंडी, पालक, टमाटर ,गोभी, बैगन ,अरहर, की भी खेती कर सकते हैं। जिससे किसानों को 2 गुना लाभ होगा, उन्होंने कहा कि हम अपने गन्ने की खेती रिंगरिंग पीट विधि द्वारा करते है। बीच में 4 फुट की दूरी रखते हैं जिसमें हम सहफ़ सलि खेती भी कर सकें जुलाई के पहले हफ्ते से ही हमारे गन्ने की नीचे के हरे पत्ते उतरवा दिया जाता है जिससे गन्ना बढ़ाओ ज्यादा करता है जिससे बीच में खाली स्थान पर सह फसली खेती कर सकते हैं। किसान राम नयन यादव, धनवंत ,सुशील सिंह, दीपक सिंह ,बलवंत यादव, नगेंद्र आदि किसान उपस्थित रहे।