भीषण गर्मी में मचा हाहाकार,दस दिन में दो बार जल उठा विद्युत ट्रांसफार्मर

देवीदयाल सिंह 

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ: नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नम्बर दस स्थित जल निगम के पास 63 के बी ए का लगा विद्युत ट्रांसफार्मर अधिक लोड होनें के कारण दस दिन के भीतर ही दो बार जल उठा । जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोग पसीना बहाने को विवश हो चले हैँ । विद्युत विभाग के द्वारा नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नम्बर दस में 63 के बी ए का विद्युत ट्रांसफार्मर विभाग के द्वारा लगाया गया है साथ ही इस ट्रांसफार्मर से वर्तमान समय में पचास से अधिक विद्युत उपभोक्ता विद्युत का उपयोग करते हैँ । दिन प्रतिदिन विद्युत उपभोक्ताओ की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिससे इस ट्रांसफार्मर पर आवश्यकता से अधिक भार होनें के कारण आये दिन जल जाता है ।इसके बावजूद विभाग इस ट्रांसफार्मर की छमता बढ़ाने के बजाय उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने में आमादा नजर आ रहा है । वहीं इस समस्या को देखते हुए वार्ड नम्बर दस के  धनंजय मल्ल , सर्बजीत मल्ल , जगजीवन , अंबिका प्रसाद , ओमप्रकाश मल्ल , रूपेश जायसवाल , अमित सिंह , चंद्रदेव , गाँधी पान्डेय , गंगाधारी गुप्ता , सतीश मल्ल पवन मल्ल आदि उपभोक्ताओं नें ट्रांसफार्मर की कम छमता व अधिक विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए इस ट्रांसफार्मर की छमता को बढ़ाने की मांग विद्युत विभाग से किया है । जिससे आये दिन इस समस्या से निजात मिल सके ।  

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *