भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के संबंध में जारी नए दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने की प्रेस वार्ता

आधार नंबर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है,इसकी गोपनीयता सुरक्षित रखी जाएगी_ जिलाधिकारी

 धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ । जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियो के संबंध में जारी नए दिशा निर्देश से मीडिया को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं से 1 अगस्त से आधार नंबर एकत्रीकरण का कार्य शुरू होगा। संबंधित बी0एल0ओ0 घर-घर भ्रमण कर आधार नंबर एकतत्रीकरण का कार्य संपन्न करेंगे। मतदाताओं के लिए आधार नंबर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है। उन्होंने बताया कि जो भी मतदाता आधार नंबर उपलब्ध कराते हैं उनके आधार नंबर को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आफ लाइन आधार नंबर दर्ज कराने हेतु फॉर्म 6 बी को भरकर बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता ऑनलाइन भी अपना आधार नंबर निर्वाचक नामावली में दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए विभिन्न ऐप ERO net, Garima Aap, NVSP & VHA इत्यादि पर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आधार नंबर की अनुपलब्धता पर निम्न पहचान पत्रों _मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/ डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालन अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एन0पी0आर0 के अधीन आर0जी0आई0 द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, छायाचित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय/ राज्य सरकार/ पी0एस0यू0/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी छाया चित्र के साथ सेवा पहचान कार्ड, संसद सदस्यो/ विधान सभा सदस्यो/ विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्ट पहचान परिचय पत्र आदि में से किसी एक पहचान पत्र को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया की फार्म 7 में कोई संशोधन नहीं किया गया है एवं फॉर्म 8Aको समाप्त कर उसकी सारी सुविधाओं को फार्म 8 में ही समाहित कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के प्रचार प्रसार हेतु सहयोग की अपील की, जिससे आमजन में जागरूकता फैले एवं लोग आधार नंबर एकत्रीकरण में सहयोग प्रदान करें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *