आजादी के अमृत महोत्सव पर लगाएंगे दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला : मेडिसन हॉस्पिटल

12से 13 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा स्वास्थ्य मेला, स्वास्थ्य आपका साथ हमारा

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजधानी में मेडिसन हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर सना इकबाल एवम विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आने वाले १२ से १३ अगस्त के बीच निशुल्क स्वास्थ्य-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

संचालिका डॉक्टर सना इकबाल ने बताया कि हमारे देश की शान तिरंगा, देश को जोड़ने के साथ ही हमें राष्ट्रसेवा के लिए हरेक को समर्पित करने हेतु प्रेरित भी करता है। इसी श्रृंखला में
आजादी के “अमृत महोत्सव” पर हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा का यशोगान करते हुए १२ से १३ अगस्त के बीच, हर घर पर तिरंगा फहराने हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अभियान शुरू किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से हैश टैग (#HarGharTiranga) को हम ट्रेंड/प्रमोट भी करेंगे।

हॉस्पिटल संचालिका ने बताया कि स्वास्थ्य आपका साथ हमारा के तर्ज पर इस मेले में कई प्रकार के रोगों की जांच हेतु समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों को इस दिन कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी। जैसे रक्तदान, दंत चिकित्सा, आंखो की देखभाल, मातृ एवं शिशु देखभाल, वृद्धजन देखभाल, कानों की देखभाल, गैर संचारी रोग, सामन्य स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, मुफ्त दवाएं इत्यादि। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक प्रचार लिए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों से लोगों को कराया जाएगा अवगत :

संचालिका डॉ. सना इकबाल ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मेले में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य मेला में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना, टेलीमेडिसिन आदि के माध्यम से समस्या निवारण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में परिवार नियोजन पोषण, एड्स, कैंसर, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम आदि विषयों पर परामर्श प्रदान किए जाएंगे। वही इस मेले में शिशु गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका सहित कई प्रकार के टीकाकरण की सुविधाएं मिल पाएंगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *