आधार नंबर उपलब्ध कराना है स्वैच्छिक, रखी जाएगी पूरी गोपनीयता : जिलाधिकारी
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा 1 अगस्त से प्रारंभ होने वाले आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ डी0सी0एस0के0 पीजी कॉलेज में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जिला अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र करने का कार्यक्रम दिनांक 1 अगस्त 2022 से आरंभ किया जा रहा है। आधार नंबर एकत्रीकरण के लिए आफ लाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों की व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। वहां पर उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में आज से इस कार्यक्रम का शुभारंभ सभी जनपदों में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में फर्जीवाड़े को रोकना है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी उतना ही सच्चे लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आधार नंबर उपलब्ध कराना पूरी तरह स्वैच्छिक है। आधार नंबर की अनुपलब्धता पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान पत्रों में से किसी एक को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से आधार नंबर उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि आधार नंबर से मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा रोकने में अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि फार्म-6 एवं फार्म-8 में कुछ छोटे-मोटे संशोधन भी किए गए हैं एवम् निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करवाने हेतु अर्हता तिथि अब 1 जनवरी के अलावा 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी निर्धारित की गई है। अब नए मतदाताओं को साल भर में चार बार अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि आफ लाइन आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु बी0एल0ओ0 घर-घर भ्रमण करेंगे। इसके अलावा दिनांक 7 अगस्त, 21 अगस्त एवं 4 सितंबर को सभी बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित थे।