35 विद्यालयों के 41 छात्र/छात्रों ने भारत रत्न अटल बिहारी के जीवन को जिया
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। शनिवार को राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित “अटल सप्ताह” में बाल निकुंज कालेज में (जनपद के) लगभग 35 विद्यालयों के 41 छात्र/छात्रों ने
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, कार्य, काव्य, राजनीतिक, सामाजिक, विदेश नीति आदि विषयों पर विस्तार से अपने-अपने भावों का प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नम्रता पाठक ने दीप प्रज्वलन कर माँ स्वरस्वती के पूजन उपरांत वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई।
विशिष्ट अतिथि जे.पी. सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त, अनुराग मिश्रा अध्यक्ष गौ सेवा, अवध प्रांत ने निर्णायक की भूमिका में विदुषी मिश्रा, सानिया इसर, गौरांग तिवारी, सारस्वत मिश्रा, आयुष शुक्ला क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम विजेता घोषित किया। निर्णायकों ने विशेष पुरस्कार से निधि मिश्रा को भी सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
पुरस्कार कार्यक्रम में सभी विजेताओं को समापन दिवस पर ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 16 अगस्त को प्रदान किए जाने वाले पुरुस्कारों की घोषणा के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। जे पी सिंह, अनुराग मिश्रा तथा सूर्य कुमार ने समस्त सहभागियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यावाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।