सीएम योगी ने की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत, सरकारी आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरूआत की साथ ही प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील किया। सी.एम. ने स्कूली बच्चों को तिरंगा बांटा तो बच्चों के चेहरे पर गर्व और खुशी मिश्रित भाव में नजर आ रहा था।

सीएम योगी ने बच्चों को दिया उपहार

तिरंगा देते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों से उनका परिचय पूछा और आजादी के अमृत महोत्सव के मायने बताए। सी.एम. ने बच्चों की प्रभात फेरी को हरी झंडी भी दिखाई, साथ ही उन्हें अपने घरों, कालोनी, आस-पड़ोस के लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया। मुख्यमंत्री योगी के स्वर में स्वर मिलाकर भारत माता की जयकार लगाते स्कूली बच्चों का उल्लास चरम पर था। सी.एम. योगी की ओर से सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए।

सी.एम. योगी ने कह डाली ये बात

सी.एम. योगी ने अमृत महोत्सव से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि, “जन-जन के हृदय में राष्ट्रभक्ति के प्रांजल भाव को जागृत करते हुए #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत सरकारी आवास पर स्कूली बच्‍चों के साथ ध्वजारोहण किया। आप भी अपने घर पर राष्ट्रध्वज फहराकर इस पावन राष्ट्रीय कार्य में अवश्य सहभागी बनें। भारत माता की जय!”

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13-15 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी “हर घर तिरंगा” अभियान आयोजित किया गया है। इसके तहत सभी सरकारी, निजी, वाणिज्यिक भवनों पर लोग स्वत: स्फूर्त भाव से राष्ट्रध्वज फहरा रहे हैं। यूपी सरकार का प्रयास है कि राष्ट्र गौरव के इस पर्व में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी हो।

प्रदेश की योगी सरकार ने साढ़े चार करोड़ आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं आदि के भवनों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जन-जन तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने के लिए सरकार ने इनकी खरीद की व्यवस्था भी तय कर दी है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मना रहा है। स्वतंत्रता सप्ताह के तहत जिलों में मनाए जाने वालों कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य बल, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के स्वजन को सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन होगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *