अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विवि के कुलपति ने फहराया तिरंगा-जेपी सिंह

ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज

जहां देश आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर #हर घर तिरंगा अभियान चला कर देश की जनता में राष्ट्र प्रेम का अलख जगाया उन्हीं में डॉ एoकेo सिंह कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय ने 76वें स्वतंत्रता दिवस को संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त, वारियर्स डिफेंस एकेडमी,गोलमार्केट व्यापार मंडल व महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के साथ अत्यंत उल्लास पूर्ण वातावरण मे एक विशाल भव्य रैली प्रारंभ कर रैदास मंदिर सेअलीगंज, कपूरथला,छन्नूलाल चौराहे,गोलमार्केट, रिट्ज स्वीट से होते हुए ई पार्क महानगर विस्तार मे समाप्त हुई।

रैली को श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त, श्री गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर प्रारंभ किया।गोल मार्केट मे व्यापार मंडल ने रैली का स्वागत कर अपने सदस्यों सहित शामिल होकर उत्सव की भांति ई पार्क महानगर विस्तार तक सहभागिता की।मुख्य अतिथि डा. ए के सिंह कुलपति,अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय ने श्री जे पी सिंह, अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त, श्री गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी,श्री विनय शुक्ल अध्यक्ष गोलमार्केट व्यापार मंडल, श्री गौरव नायक संगठन सचिव ने सामूहिक सहभागिता कर ध्वजारोहण किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के आयोजन पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे समाज के प्रत्येक सदस्य को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर राष्ट्र के विकास मे योगदान प्रदान हेतु आवाह्न किया व स्वस्थ शरीर का उदाहरण दिया।जिस प्रकार शरीर के विकास मे शरीर के हर अंग का योगदान होता है,उसी प्रकार हमको भी राष्ट्र निर्माण/विकास मे योगदान प्रदान करना चाहिए।

इस अवसर पर कर्नल आर के तिवारी सेवा निवृत्त तथा श्री सुनील शांखधर मंडल सचिव 3,भाजपा महानगर पूर्व विधान सभा को उनके कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।जे पी सिंह ने मुख्य अतिथि सहित समस्त उपस्थित संगठनो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संस्कृतीभारतीन्यास, वारियर्स डिफेंस एकेडमी,गोलमार्केट व्यापार मंडल सहित अन्य उपस्थित वरिष्ठ जनों,चिकित्सकों,अधिवक्ताओं,छात्र/ छात्राओं को धन्यावाद सहित अभिनन्दन वंदन आभार ज्ञापित किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *