निर्माण कार्यों को समयांतर्गत गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के दिए निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा तहसील मोहम्मदाबाद गोहना के चालीसवां में पुलिस आवास निगम द्वारा अग्निशमन केंद्र के निर्माणाधीन आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 10.0256 करोड़ रुपए है। इसकी स्वीकृति 13 नवंबर 2019 को मिल चुकी थी। इस परियोजना के तहत मुख्य भवन के अलावा टाइप 3, टाइप 2 एवं टाइप 1 के आवासीय भवनों का भी निर्माण कार्य किया जाना है। मुख्य भवन के निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस पूरी परियोजना को 30 अप्रैल 2022 तक पूर्ण करना था, अवशेष धनराशि अभी तक अवमुक्त ना होने से आवासीय भवन का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है साथ ही बाउंड्री वाल का निर्माण 100 मीटर पूर्ण होने के उपरांत अभी बंद है। अभी तक कुल स्वीकृत राशि में से 4करोड़ 50 लाख ₹64हजार ही जारी किए गए हैं
निरीक्षण के दौरान फर्शों एवं सीढ़ियों पर लगाए गए पत्थरों के फिनीशिंग कार्यों में तमाम कमिया पाए जाने पर इसको ठीक करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को जिलाधिकारी ने दिए। अभी तक बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य के शुरु ना होने की जानकारी लेने के दौरान जमीन के विवाद का मामला संज्ञान में आने पर आने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को इसमें यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार के अलावा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, तहसीलदार मोहम्मदाबाद गोहाना, अधिशासी अभियंता जल निगम जेई,ए.ई. पी.डब्ल्यू.डी. एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।