सीएम.योगी ने कल्‍याण सिंह की पुण्‍यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण किया-जेपी सिंह

ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ने राम भक्त ओजस्वी कल्याण सिंह जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी अत्यंत आकर्षक विशाल प्रतिमा का अनावरण एवं कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ के ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक का लोकार्पण किया।

श्रधेय बाबूजी को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर जनता को दिया संदेश

आजादी के बाद हम सभी की स्मृतियों में सुशासन वाली पहली सरकार वर्ष 1991 में बनी श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की ही सरकार थी। उन्होंने प्रत्येक तबके के हितों के साथ ही सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी कार्य की शुरुआत की थी-उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ”

इस अवसर पर श्री केशव प्रसाद मौर्या,उप मुख्य मंत्री,श्री ब्रजेश पाठक उप मुख्य मंत्री,श्री मयंकेशवर शरण सिंह मंत्री,श्री कौशल किशोर केन्द्रीय मंत्री श्री बी एल वर्मा केन्द्रीय मंत्री,श्री स्वतंत्र देव सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भाजपा एवं मंत्री ,श्री आशीष पटेल मंत्री,श्री दयाशंकर सिंह मंत्री,श्री दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य सचिव, श्री आर के धीमन निदेशक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ, श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त ,श्री जे पी एस राठौर मंत्री,श्री सुरेश खन्ना,मंत्री,श्री सूर्य पाल गंगवार जिलाधिकारी,लखनऊ सहित बड़ी संख्या मंत्री,विधायक, सांसद, कल्याण सिंह जी के पुत्र श्री राजवीर सिंह, पौत्र श्री संदीप सिंह, मंत्री,प्रदेश भर से आए अनुयायी,पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों सहभागिता कर पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित कर उनके प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया। माननीय मुख्य मंत्री जी ने प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर समीक्षात्मक टिप्पणी करते हुए नवाचार से “हर जनपद – मेडिकल कॉलेज ” का स्वप्न वर्ष 2024 तक प्राप्त करने के लक्ष्य को साकार करने हेतू कृत संकल्पित कर हर व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उसके द्वार तक पहुचाने का कार्य पूर्ण होगा।एक अत्यंत सुव्यवस्थित कार्यक्रम आयोजन हेतू समस्त संस्थान की टीम को बधाई ज्ञापित व निदेशक श्री आर के धीमन जी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *