मुख्तार अंसारी गैंग से संबंधित समस्त अपराधियों की सूची उपलब्ध कराने के अपर पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जनपद में कानून व्यवस्था एवं गिरोह बंद माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक मऊ को मुख्तार अंसारी गैंग से संबंधित समस्त अपराधियों की सूची समस्त उप जिलाधिकारियों एवं नगर मजिस्ट्रेट मऊ को प्रभावी कार्रवाई करने हेतु उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायिक घोसी को प्रत्येक तहसील के उप निबंधक कार्यालय में जाकर उक्त गैंग एवं उनके सहयोगियों द्वारा क्रय गई अचल संपत्तियों का विस्तृत परीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को मुख्तार अंसारी गैंग एवं उनके सहयोगियों द्वारा नियम विरुद्ध ढंग से पास कराए गए भवनों के नक्शे का सम्यक परीक्षण करने एवं उनके गैंग से संबंधों के प्रत्येक स्तर की संलिप्तता की जांच कर, जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
वर्तमान में मुख्तार अंसारी गैंग एवम् उनके सहयोगियों के अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस उपाधीक्षकों को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में किए गए समस्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाहीयो का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्षों से करा कर अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने उपस्थित समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में मुख्तार अंसारी गैंग एवं उनके सहयोगियों द्वारा अर्जित की गई अवैध चल एवं अचल संपत्तियों पर प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई करें इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह,नगर मजिस्ट्रेट डी. पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट श्री धनंजय मिश्रा एवं एस.एच.ओ. कोतवाली श्री संजय त्रिपाठी मौजूद थे उपस्थित थे।